Nalanda: बिहार में शराब की सप्लाई के लिए शराब माफिया अजीब अजीब हथकंडे इस्तेमाल कर रहे है। सोमवार को जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में मुर्दा ढोने वाले वाहन के ताबूत से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।शराबबंदी के बाद शराब माफियाओं द्वारा शराब की खेप लाने और ले जाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शव वाहन के ताबूत से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शव वाहन के माध्यम से शराब ले जायी जा रही है। इसके बाद पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान एक शव वाहन की तलाशी के दौरान कुल 146 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस मामले में वाहन के चालक पुनल कुमार और शराब तस्कर मदन शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। शव वाहन के ताबूत के ऊपर फूल माला चढ़ा दिया गया था, ताकि किसी को किसी भी प्रकार का संदेह ना हो। पुलिस इन दोनों से पूछताछ में जुट गई है।