कोडरमा।
आईएमए की बैठक में पार्वती क्लिनीक में हुई तोड़फोड़, व चिकित्सक एवं स्टाफ से हुई बदसलूकी की घटना की चिकित्सकों ने कठोर शब्दों में निंदा की। बैठक में चिकित्सकों ने कहा की ऐसी स्थिति में काम करने में वे असमर्थ है अब कोई भी डॉक्टर इलाज करने एवं रिस्क लेने से बचेगा। बैठक में सदस्यों ने कहा की अब समाज को तय करना है कि इमरजेंसी में हम चिकित्सक अपनी सेवा कैसे देंगे।ज्ञात हो की पार्वती क्लिनिक में प्रसव के लिए आयी महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ किया था। आईएमए की बैठक शुक्रवार की रात डॉक्टर संजीव झा के की अध्यक्षता में हुई। चिकित्सकों ने घटना के बाद प्रशासन द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों की सराहना भी की। बैठक में सदस्यों ने घटना के विरोध में 10 अक्टुबर से 12 अक्टुबर सभी नर्सिंग होम में आपरेशन संबंधित कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। वही सदस्यों ने एकजुट होकर पार्वती क्लीनीक एवं डॉ हरि दर्शन सिंह के साथ खड़े रहने की बात कही। मौके पर डॉ सुजीत राज, डॉ अजय सेठ, डॉक्टर रमन, डॉक्टर नरेश पंडित, डॉक्टर विकास चंद्र, डॉक्टर सागर मणि, डॉ राजीव कांत पांडे, डॉक्टर मनोज भदानी, डॉ दिवाकर, डॉक्टर परिमल तारा, डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉ आशीष, डॉक्टर संदीप सिंह, सहित लगभग सभी डॉक्टर उपस्थित थे।