Muzaffarpur: जिले के देवरिया थाना क्षेत्र रहस्मय ढंग से गायब हुई विवाहित काे पुलिस ने जिंदा बरामद किया है। जबकि विवाहिता के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज हत्या का अरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज किया था। महीला के पिता द्वारा कोर्ट में किए गए परिवाद के आलोक में देवरिया थाने की पुलिस ने 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया। जिसमे पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे और पुलिस को पुरा मामला संदेहास्पद लगा जिसके बाद भी पुलिस जांच में जुटी रही
जानकारी अनुसार देवरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले जमील अहमद ने दायर परिवाद में कहा कि उन्होने अपनी बेटी की शादी 26 नवंबर पूर्वी चंपारण के सलेमपुर थाना क्षेत्र के निवासी शाहबाज आलम के साथ किया था वही शादी के कुछ दिनों बाद से ही मेरी पुत्री को दहेज में बाइक मांग कर लाने के लिए कहा जाने लगा और जब दहेज में बाइक नही दिया तो मेरी बेटी के पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी जिसकी सुचना 10 जनवरी 2023 को मुझे प्राप्त हुई थी। मामले में सरैया एसडीपीओ ने कई बिंदुओं पर जांच का अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया था।
अनुसंधानकर्ता से कई बिंदुओं पर मांगे गए रिपोर्ट के बाद देवरिया थाना की पुलिस हरकत में आई और लगातार गोपनीय तरीके से मामले का अनुसंधान शुरू किया इसी क्रम में देवरिया थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की उक्त महिला की मौत नहीं हुई है बल्कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है और शादी करके दिल्ली में रह रही है, तब पुलिस लगातार महीला के बारामदगी के लिए छापेमारी करने लगी इसी क्रम में देवरिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महीला को बरामद कर लिया
पुलिस द्वारा बरामद महिला ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा कि मैं अपने मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हुई थी और अपने प्रेमी के साथ शादी करके उसी के साथ दिल्ली में रह रही थीं। वही पूछताछ के बाद देवरिया थाने की पुलिस ने बरामद महिला को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया