नवादा। मामूली विवाद को लेकर गुरुवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज शहर के बाइपास सड़क पर मॉब लिंचिंग की घटना में एक तीस वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंजौर गांव निवासी सिधो मांझी के पुत्र दुखन मांझी के रुप में की गई है। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि हीरमाविगहा गांव के एक मवेशी की मौत बाइपास रोड में ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई थी। इसी बात को लेकर थाना क्षेत्र के मंजौर गांव निवासी सिधो मांझी के पुत्र दुखन मांझी को यह कहते हुए बेरहमी पूर्वक पिटाई की गई कि कल इसी ट्रैक्टर वाहन से मवेशी की मौत की गई थी। ट्रैक्टर चालक द्वारा नकारे जाने के बावजूद दर्जनों की संख्या में रहे लोगों ने लाठी-डंडे से जबरदस्त पिटाई कर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं युवक की मौत के बाद शव को हत्यारा गायब करने की उद्देश्य से ले कर भाग रहा था।सूचना मिलने पर पुलिस ने वारिसलीगंज-बरबीघा रोड स्थित बल्लोपुर गांव के समीप से शव को कब्जे में लिया। बाद में मृतक के पिता सिधो मांझी के लिखित आवेदन पर हीरमाविगहा गांव के दस नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
वहीं हीरमाविगहा गांव से चार लोग कुलदीप यादव, सिधो यादव,जयप्रकाश यादव,सीताराम यादव उर्फ सीतो यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।प्राथमिकी व गिरफ्तारी की पुष्टि थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने किया है।