चतरा।
विगत 27 फरवरी को हुए बालेश्वर साव हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी लालू साव व निक्की शर्मा समेत चार पेशेवर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 9 एमएम का एक अवैध देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का चार अवैध देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का 6 जिंदा कारतूस व 9 एमएम का दो मिसफायर गोली बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को सदर थाना क्षेत्र के आईटीआई कालेज के समीप देखे जाने की सूचना मिली थी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान ही दोनों अपराधियों को दबोचा गया है। वहीं इनके निशानदेही पर हथियार रखने वाले दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों लालू साव और निक्की शर्मा की तलाश रांची पुलिस को भी थी। इन दोनों ने ही अपने गिरोह में शामिल अपराधियों के साथ मिलकर कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर में दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि लालू साव ने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर किस कारण से बालेश्वर साव हत्याकांड को अंजाम दिया था इसकी पड़ताल की जा रही है।घटना के बाद एसपी ऋषभ झा द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सैट व सदर थाना पुलिस की स्पेशल संयुक्त टीम गठित की थी।