गाजियाबाद।
गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ रोड के नजदीक मुरादनगर श्मशान घाट में निर्माणाधीन गलियारे का छज्जा गिरने से दबकर 21 लोग की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के आसपास घायल हो गए। 4-5 घायलो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना रविवार को बारिश के दौरान हुआ। एनडीआरएफ, अग्निशमन और जिला प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम दौर पर चल रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन से अविलंब रिपोर्ट की मांग करते हुए राहत कार्य तेजी से चलाने तथा मृतको के आश्रितो को 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय व एसएसपी कलानिधि नैथानी घटना स्थल पर कैंप कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
मिली जानकारी अनुसार मुरादनगर श्मशान घाट पर गलियारे का निर्माण चल रहा है। सुबह से जारी बारिश के बीच बालाजी कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग जयराम का निधन हो गया था। बुजुर्ग के शव का दाह-संस्कार करने वहां पड़ोसी और रिश्तेदार मुरादनगर श्मशान घाट पहुंचे थे। बारिश से बचने के लिए सभी लोग निर्माणाधीन छज्जा के नीचे खड़े थे, तभी छज्जा भरभराकर उन पर गिर पड़ा। इससे अफरातफरी मच गई।घटना में जिस शख्त का दाह संस्कार चल रहा था। हादसे में उनके एक बेटे की भी मौत हो गई है। जबकी कई अन्य रिश्तेदार घायल है।
हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव मदद पहुंचाने को कहा। वहीं जिलाधिकारी डा. अजय शंकर ने बताया कि राहत कार्य चलरहा है। एनडीआरएफ की टीम और पुलिस तत्परता से कार्य कर रहे है।