रांची। एसीबी की टीम ने मंगलवार को सदर पश्चिमी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय के मुंशी राकेश कुमार को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम राकेश को लेकर एसीबी मुख्यालय गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार मुंशी राकेश कुमार ने शिकायतकर्ता से काम के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इस पर शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। मामले के सत्यापन के बाद एसीबी ने मुंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। योजना अनुसार जैसे ही मुंशी ने शिकायतकर्ता से घूस की रकम ली, वैसे ही आसपास मौजूद टीम उसे रंगे हाथ धर दबोचा।
मालूम हो कि ऐसी भी लगातार राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल के दिनों में कई कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं। पर यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
