Patna: बिहार में पंचायत चुनाव के बाद नगर पालिका चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज दिया है। घोषणा के साथ ही गुरुवार से चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।
पटना के मनेर नगर परिषद सहित 31 नगर पालिका क्षेत्रों में 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 11 जून को सुबह 8 बजे से होगी। 9 मई से 17 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 18 मई से 20 मई तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है। 24 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान 11 जून को करायी जाएगी। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। राज्य के 21 जिलों में नगर निगम के दो, नगर परिषद के18्, नगर पंचायत के 11 यानी कुल 31 नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव संपन्न होंगे।