Munger: जिला अंतर्गत खड़गपुर थाना क्षेत्र के गौरा में अपने पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचे पति पर पत्नी के मायके वालों ने धार धार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद पति को परिजनों ने इलाज के लिय निजी अस्पताल में भरती । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।
जानकारी अनुसार गौरा के रहनेवाले 22 वर्षीय मिनातुल्लाह की शादी घर के बगल में ही रहने वाली आमना खातून से हुई थी । शादी के बाद दोनो को एक पुत्र भी हुआ । मिनातुल्लहा बैग बेचने एवं बनाने का काम हरियाणा में करता था। वह बाहर ही रहता था शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वालों से रिश्ता खराब हो गया।पत्नी मायके चली गयी थी।वहीं से उसकी पत्नी ने अपने पिता और भाई के दवाब में मारपीट घरेलू हिंसा,प्रताड़ना का केस कर दी थी। जिसपर पति को जेल जाना पड़ा था। तीन माह जेल काटकर दिसम्बर 2023 में यह बाहर निकला था फिर कमाने बाहर चला गया।
उसकी पत्नी ने ही फोन कर बुलाया और साथ रहने की बात कही। जिसके बाद 15 दिन पहले लौटा और अपनी पत्नी को विदा कराने जब गया तो पत्नी के मायके वालों ने मिनातुल्लहा पर धार दार हथियार से गर्दन , सीना , सर और पेट पर लगतरार कई वार कर दिया । जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और जब अपने बेटे की आवाज सुन उसकी मां गई तो उस पर भी तेजाब फेंक दिया । और सभी वहां से फरार हो गए।
मार पीट की घटना सुन आए पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए और किसी तरह इलाज के लिय उसे मुंगेर सदर अस्पताल भरती करवाया जहां से बेहतर इलाज के लिय घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । घायल की चाची जुनैला ने बताया की आमना ने खुद फोन कर उसके भतीजा को बुलाया था की में अब तुम्हारे साथ ही रहूंगी । जिसके बाद वह उसे लेने गया था तो ससुराल वालों ने तेजाब और चाकू से हमला कर दिया । वहीं पुलिस मामले की जांच में।जुट गई है ।