Motihari: जिले झरौखर थाना बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने थाना हाजत में अपने शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के आठमुहान गांव निवासी नानक कुमार के रुप में की गई है। मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण थाना का घेराव कर पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी व डीसीएलआर सहित पदाधिकारी घटना की जांच में जुटे है ।
मृतक के भतीजे रविन्द्र कुमार ने बतया कि जमीन को लेकर गांव के चौकीदार रामसोगार्थ से विवाद चल रहा है। उनके चाचा बाइक से बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। इसी दौरान चौकीदार ने पकड़ककर चोरी की बाइक बताते हुए थाना ले जाकर हाजत में बंद किया और जमकर पिटाई की । जिस कारण उसके चाचा की मौत हुई है। उन्होने कहा कि बुधवार को रात में घर से खाना ले गए तो चाचा की पिटाई के कारण तबीयत ठीक नही था। थानाध्यक्ष से मिलने गए तो झाड़ कर भगा दिए। जिस बाइक को चोरी का कहा जा रहा है, उसका कागजात बुधवार की संध्या में थानाध्यक्ष को दिया गया था।
एसपी ने बताया कि झरोखर थाना में चोरी की दो बाइक के साथ एक को हिरासत में लिया गया था ।हिरासत में लिए गए युवक द्वारा शर्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया ।जिसका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी ।उन्होने बताया कि सिकरहना डीएसपी को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।