Motihari: मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर लगभग 11 किलो चरस व 586 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है। मामले में दो महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही एक ट्रक को भी जब्त किया है। बरामद चरस व विदेशी शराब की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से शराब माफिया का राज खुलवाने में जुटी है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पटना मध निषेध विभाग के सूचना मिली की ट्रक पर लदी शराब की बड़ी खेप मोतिहारी के तरफ आ रही है।एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए सदर डीएसपी श्री राज के नेतृत्व में छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर सहित पुलिस टीम को नाकेबंदी कर छापेमरी का निर्देश दिया गया। सदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना पुलिस ने छतौनी चौक के पास सघन वाहन जांच के दौरान ट्रक पर लोड 586 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया गया । वही ट्रक ड्राइवर राजस्थान बाड़मेर जिला के धन्ना राम को गिरफ्तार किया गया ।
वही सदर डीएसपी राज के नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमरी कर 10 किलो 794 ग्राम चरस के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है । एसपी के गुप्त सूचना पर गठित एसआईटी टीम ने पकड़ीदयाल -मधुबन मुख्य पथ पर छापेमरी कर दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार महिला तस्कर के पास से 10.794 किलो ग्राम चरस को बरामद किया है।गिरफ्तार महिला तस्कर मधुबन थाना क्षेत्र की राधिका देवी व सुनीता देवी बतायी जा रही है ।छापेमरी टीम में सदर डीएसपी श्री राज,छतौनी थाना अध्यक्ष कंचन भास्कर ,पुअनि मनीष कुमार,अखिलेश मिश्रा सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।