Motihari : ।युवराज मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट की ओर से चम्पारण सत्याग्रह पर बनायी जा रही फीचर फिल्म व वेब सीरीज की शूटिंग अब अंतिम दौर में है। चंपारण में निलहे अंग्रेजों के अत्याचार एवं स्वाधीनता आंदोलन में इसकी भूमिका पर आधारित इस फिल्म में भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के कई मशहूर कलाकार,जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पत्रकार अभिनय कर रहे हैं।
यह फ़िल्म युवा पीढ़ी को चम्पारण के अतीत के कई अनछुए पहलुओं से अवगत कराएगी। फ़िल्म में महात्मा गांधी (मुन्ना लसारी), ब्लूमफील्ड (संजू सोलंकी), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (पिंकू श्रीवास्तव), ब्रजकिशोर प्रसाद (पप्पू गुप्ता), रामनवमी प्रसाद (शाहिद राज), वकील गोरख प्रसाद (डा. राजेश गुप्ता) सहित लगभग 150 कलाकारों ने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इतना तो तय है कि फ़िल्म की शुरुआत ही दर्शकों को झकझोर कर रख देगी।
फ़िल्म ब्रजकिशोर सिंह लिखित पुस्तक चम्पारण सत्याग्रह की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है। फ़िल्म के गीतकार पंडित अश्विनी कुमार आँसू एवं डा. राजेश अस्थाना हैं तो संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं। छायांकन अशोक माही, स्थिर छाया रिंकू गिरी , संपादन फ़िल्म संपादक प्रेम आकाश एवं साउंड डिजाइन प्रेम कुमार के हैं। फ़िल्म में स्पॉट गोलू ठाकुर एवम् रंजन कुमार, रूप सज्जा माइकल , कला निर्देशन ऐतिहासिक सेट बनाने में माहिर राजकुमार उपाध्याय के हैं।