Tuesday, 21 May 2024 || 00:19

Motihari:  जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बावरिया गांव में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। जहां एक वहशी पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी।मृतकों में इद्दु की पत्नी अफरीना खातून (40), अबरुन खातून(13), तबरुन खातून(11) व शहजादी खातून(9) शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि बीती रात उसने सोते वक्त पत्नी और 3 बच्चों की गला काटकर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित इदु मियां घर छोड़ फरार है।  चारो की बेरहमी से गला काट हत्या की गई है। घटना के कारणो का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। मृतका आरोपित की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से दो पुत्र हैं जो बाहर काम करते हैं।जबकि दूसरी पत्नी मृतका अफरीना से पांच बच्चियां थी। इनमें एक की शादी हो चुकी है।

ग्रामीणों के अनुसार इद्दु साइको है। पांच बच्चियो में एक को पूर्व में यूपी में चलती ट्रेन से फेंक कर मार डाला था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से छुटने के बाद घर आया था। दुसरी पत्नी मृतका अफरीना का मायका पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर का झखरा गांव में है। घटना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार व कई थाना की पुलिस एफएसएल टीम व श्वान दस्ता के साथ मामले की छानबीन में जुटी हैं।

ग्रामीणो के अनुसार गुरुवार की देर रात किसी बात को लेकर इद्दु और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने सोते वक्त पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। एक साथ चार लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है।पुलिस ने चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच के साथ ही आरोपी पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

फरार पति पर 15 हजार का इनाम घोषित

अपनी पत्नी व तीन बच्चों की गला रेत कर हत्या करने के बाद फरार पति ईदू अंसारी के विरुद्ध मोतिहारी पुलिस ने 15000 हजार नगद इनाम की घोषणा की है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए एक मोबाइल नंबर जारी किया है,जिस पर उक्त व्यक्ति के संबंध में किसी तरह की जानकारी होने पर बताने को कहा गया है। जारी मोबाइल फोन का नम्बर 9470248818 है।

बताया गया है कि ईदू के बाबत सूचना देने वाले को 15000 हजार नगद इनाम तत्काल दिया जाएगा। यहां बता दे कि 28 मार्च की देर रात खाना खाकर घर मे सो जाने के बाद सनकी ईदू अंसारी ने चारा काटने वाले गड़ासे से अपनी पत्नी व तीन पुत्री की गर्दन रेत कर हत्या कर दी थी,जिसके बाद पिछले 24 घंटे बीत जाने के बावजूद वह पुलिस पकड़ से बाहर है। ऐसे में पुलिस कप्तान ने उसके विरुद्ध पुरस्कार की घोषणा की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version