Motihari: जिले में छौड़ादानो थाना क्षेत्र में गत सात जनवरी को हुए एक नाबालिग की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि बीते 7 जनवरी को छौड़ादानो थाना क्षेत्र के हीरमनी गांव से एक सात वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान नीतीश कुमार पिता विरत राम ग्राम-हिरामणी थाना- छौड़ादानों के रूप हुई ।इस नृशंस हत्या को छौड़ादानो थाना क्षेत्र का राशिद उर्फ ओवैश,नुरुल होदा उर्फ निरोध व राशिद अनवर ने अंजाम दिया था। आरोपियों ने पिता से महज 15 सौ के लेन देन के विवाद में 7 साल के बच्चे नीतीश की हत्या कर दी । मुख्य आरोपी ओवैश से मृतक के पिता का कुछ पैसों को लेकर विवाद हुआ। जिसके प्रतिशोध में बच्चे की हत्या कर दी
इस संबंध में नीतीश के पिता के आवेदन पर छौड़ादानो थाना कांड संख्या-12/24 दर्ज किया गया। उक्त दर्ज कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए 48 घंटे के अन्दर घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राशीद उर्फ ओवैश, थाना-छौड़ादानो,निरोध उर्फ नुसल होदा, थाना-छौड़ादानों व राशीद अनवर,थाना छौड़ादानो जिला-मोतिहारी के रूप हुई है।
इनके पास से घटना में प्रयुक्त छूरा (बड़ा चाकू) एवं अभियुक्तों का खून लगा जैकेट,टी शर्ट व फुलपैन्ट बरामद किया गया है। उल्लेखनीय हैं कि बच्चे के चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था।उक्त विशेष टीम में रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर अभय कुमार,छौड़ादानो एसएचओ राजीव कुमार,एसआई विशम्भर हनुमंत व छौड़ादानों के रिजर्व गार्ड शामिल थे।