Motihari: जिला पुलिस टीम ने अपराध की योजना को नाकाम करते हुए कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कैथवलिया हॉस्पिटल चौक से हथियार व गोली समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से जिले के पीपरा, मधुबन व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीन लूटकांडों का उद्भेदन किया गया है।गिरफ्तार बदमाशों में केसरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के मनीष राय, गोलू कुमार, दरमाहा के मोनू कुमार, नीतेश कुमार व कैथवलिया के मुनील कुमार शामिल है। सभी अपराधियो से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मंगलवार को इसकी जानकारी देते पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार और गोली लैस होकर कल्याणपुर क्षेत्र में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है।सूचना के आलोक में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित व अन्य पुलिस पदाधिकारियो की टीम गठित की गयी।जिसने त्वतरित कारवाई करते हुए दो देसी पिस्तौल,छह कारतूस, छह सेलफोन जिसमें दो लूट की व चार बाइक जिसमें तीन लूटी गयी है।उसे बरामद करते हुए कुल पांच अपराधी को दबोच लिया।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार सभी पेशेवर अपराधी है।जो लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। अपराधियो ने पूछताछ के दौरान जिले में घटित तीन लूट की घटनाएं पीपरा के सरियतपुर गांव से बजाज फाइनेंस कर्मी से बाइक व सेलफोन लूट, मधुबन के तालिमपुर से पत्रकार की बाइक व सेलफोन लूट तथा कल्याणपुर से एसबीआई के सीएसपी से एक लाख पचास हजार लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है।