Motihari: पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। जहाँ पुलिस ने पिपराकोठी थाना क्षेत्र में गत दिनो हुए सीएसपी लूट कांड का महज 48 घंटे में सफल उदभेदन करते हुए लूट के 2.20 लाख रुपया के साथ 5 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 8 कारतूस,3 मोटर साइकिल,डेढ किलो मादक पदार्थ व 5 मोबाईल भी बरामद किया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली कि पिपराकोठी थानान्तर्गत लूट कांड का फरार अपराधकर्मी राजू सहनी, शुभम वर्मा, संदीप कुमार, महावीर कुमार और राहुल कुमार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा रेलवे गुमटी के समीप एकत्रित हुये हैं। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर सुगौली अभय कुमार, सुगौली थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा,पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,मुफसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार,पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,अवर निरीक्षक अनुज कुमार सिंह,नवीन कुमार,अभिनव राज,मोना कुमारी व वर्षा कुमारी का एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सुगौली के बंगरा रेलवे गुमटी के समीप छिपकर अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर बनाये हुये थे। जैसे ही अपराधकर्मी सुगौली के बंगरा रेलवे गुमटी पर एकत्रित हुए,गठित टीम के सदस्यों ने घेराबन्दी किया।
इस दौरान अपराधकर्मी भागने का प्रयास करने लगें, जिन्हें पुलिस टीम के सदस्यों ने घेराबंदी करते हुए आग्नेयास्त्र, कारतूस एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू सहनी,शुभम वर्मा और संदीप कुमार शातिर अपराधी है।ये लोग पूर्व में जेल से जमानत पर निकले हैं। राजू सहनी पर पूर्वी चंपारण व सीवान जिले में 13 संगीन कांड दर्ज है।वही शुभम वर्मा पर दो व संदीप कुमार पर एक मामले दर्ज है। इनकी गिरफ्तारी से जिले के कई लूट व अन्य कांडो का उद्भेदन किया गया है।