Motihari: जिला पुलिस टीम ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र में कारवाई करते हुए चरस,गांजा व स्प्रिट के साथ छह तस्कर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना आधार पर जिले के मुफसिल व लखौरा थाना क्षेत्र मे कारवाई की गयी है,जहां मुफसिल थाना क्षेत्र में लक्ष्मीपुर स्थित सपही देवी स्थान के समीप एक बोलेरो को जांच के लिए रोका गया तो उसका चालक पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी को भगाने का प्रयास करने लगा।जिसे पुलिस पदाधिकारियों दबोच लिया गया।
पकड़ा गया चालक शहीम मोहम्मद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव का है। जिसकी गाड़ी की तलाशी के क्रम में 1.5 किलोग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ एवं 250 लीटर स्प्रिंट बरामद किया गया।इस क्रम में बोलेरो पर सवार दो अन्य भागने में सफल रहे,जिनकी तलाश की जा रही है।इस संदर्भ में मुफसिल थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर लखौरा थाना क्षेत्र के नारायण चौक के समीप की गयी।जहां सूचना मिली थी,कि कुछ संदिग्ध एक मोटरसाईकिल, एक सफारी गाड़ी एवं एक पिकअप से लखौरा की ओर आ रहे है। सूचना के आलोक में आसपास के थाना को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जाँच शुरू किया गया।
इसी क्रम में इन वाहनों को रोका गया तो वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगे जिसे मौजूद बलों द्वारा पकड़ा गया। जिनकी पहचान सुजीत कुमार,ग्राम छोटा पकही,थाना,लखौरा, जालंधर कुमार,ग्राम छोटा पकही,थाना-लखौरा,जिला पूर्वी चंपारण,शिव बालक साह,ग्राम कटहरिया, वार्ड नं-04,जिला रौतहट,नेपाल धर्मेंद्र कुशवाहा,ग्राम बरियारपुर, वार्ड नं.-02, गडीमाई, थाना-कलैया, जिला,बारा,नेपाल व मनोज कुमार साह,ग्राम सिमरौनगढ जिला-बारा नेपाल के रूप में हुई है।इनकी वाहनों की जाँच के क्रम में 10 कि०ग्रा० चरस जैसा मादक पदार्थ एवं 36.2 कि०ग्रा० गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।
इनके वाहनो को जब्त कर लखौरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।उक्त दोनो कारवाई एएसपी राज के नेतृत्व में हुई जिसमे मुफसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार लखौरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार,सअनि सुरेश यादव,पुअनि कन्हैया कुमार सिंह व जिला आसूचना ईकाई के मनीष कुमार के साथ दोनो थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।