Motihari: जिले के पखनहिया में गुरुवार को गैस सिलेंडर लीकेज के बाद लगी आग में झुलसे लोगो में एक महिला की मौत शुक्रवार को हो गयी।वही 15 लोगो इलाज जारी है।जिसमे 9 लोगों का इलाज जीएमसीएच बेतिया व 3 लोगों का इलाज रक्सौल के डंकन अस्पताल में चल रहा है। जबकि 3 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बीरगंज के नेशनल हाॅस्पिटल में रेफर कर दिया है।
इलाज के दौरान मरने वाली महिला की पहचान गंगामती देवी के रुप में हुई है।उल्लेखनीय है,कि रामगढ़वा प्रखंड के पखनहिया गांव के अच्छेलाल नामक व्यक्ति के घर में सिलेंडर से गैस लीकेज कर रहा था,गैस लीक होने के बाद पूरे घर में फैल गया।इस सूचना के बाद पास पड़ोस के लोग जिसमे बच्चे भी शामिल वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है,ग्रामीणो द्धारा लीकेज ठीक करने की कोशिश के बाद चेक करने के दौरान जैसे ही माचिस जलाई गई तो आग पूरे घर में फैल गई।जिसमे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गये।जिसमे कई लोगो की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
घायल प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि माचिस जलाते ही आग इतनी तेजी से फैला कि किसी को संभालने का मौका तक नही मिला।गांव के लोगों ने बताया कि घर में दो सिलेंडर रखा था, जिसमें एक से पहले गैस लीक कर रहा था। दूसरे में रेगुलेटर लगा था वो ठीक था। अग्निशमन पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद वहां पहुंचे।शुक्र है,कि गैस सिलेंडर फटा नहीं,घायलो में ज्यादातर लोग आस पास के थे,जिसमे एक ही परिवार के कई सदस्य थे,जो एक-दूसरे को बचाने में झुलस गये।