हम जिनके साथ रहेंगे वो यूपी, बिहार और झारखंड में 60 लोकसभा सीट जीतेंगा,जिसका विरोध करेगे वो 60 लोकसभा सीट हारेंगा
Motihari: निषाद समाज अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है,आने वाली पीढ़ी के लिए संघर्ष कर रहे है। निषादो की बड़ी आबादी होने के बाद भी हमारी कोई नही सुन रहा है।ऐसे में हम सब संकल्प ले कि जो हमारी सुनेगा हम उसकी सुनेंगे। जो नहीं सुनेगा,हम भी उसकी नहीं सुनेंगे।
उक्त बातें गुरुवार को संकल्प यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कही।उन्होंने कहा कि संघर्षो के बूते निषादों ने अपनी अलग पहचान बना ली है।ऐसे में यह साफ कर दूं कि हम जिनके साथ रहेंगे वो यूपी, बिहार और झारखंड में 60 लोकसभा सीट जीतेंगा,जिसका विरोध करेगे वो 60 लोकसभा सीट हारेंगा।
मुकेश सहनी ने कहा कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली की सरकार नहीं।उन्होने कहा कि दूसरे राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण मिल रहा है लेकिन बिहार में क्यों नहीं मिल रहा? जबकि 2020 में मेरी वजह से नीतीश कुमार सीएम बने थे।
उल्लेखनीय है,कि मुकेश सहनी की संकल्प यात्रा डिलिया बाजार केसरिया से शुरू हुआ जहां बड़ी संख्या में जुटे लोगो को हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प दिलाते कहा कि हम संकल्प लेते है,अपने बच्चो को पढायेगे और आने वाली पीढी के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेगे। जिसके बाद संकल्प रथ पर सवार होकर लाला छपरा चौक, पितांबर चौक केसरिया, हुसैनी बाजार, सेमुआपुर मेला बाजार, संग्रामपुर होते
बड़िअरिया बाजार पहुंचे जहां विरती टोला ब्रह्म स्थान में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होने निषाद आरक्षण की मांग को दुहराते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में निषाद समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी कुर्बानी दी है,लेकिन निषाद समाज को सही आजादी नहीं मिल पाई है।