Motihari: जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एनआईए ( राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने एक बार फिर दबिश देते हुए पीएफआई ( पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सुबह मोतिहारी पहुंची एनआईए के दो सदस्यीय टीम ने मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र से संपर्क कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस कारवाई को अंजाम दिया। पीएफआई के इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के दौरान इनके पास एक छोटा हथियार (देशी कट्टा) भी बरामद हुआ है। पकड़े गये दोनों पीएफआई संदिग्धों की पहचान शाहिद रेजा और मो. कैफ से हुई ह।
पीएफआई इन दोनों संदिग्धों से आईनएईए टीम के सदस्य इससे मिली जानकारी के आधार पर अन्य जगह पर छापेमारी करने में जुटी है। इसके पहले 19 जुलाई को बिहार एटीएस ने पीएफआई के मास्टर ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया था। एसपी कांतेश मिश्रा ने गिरफ्तार संदिग्धों के बारे संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि एनआईए की टीम को सूचना मिली थी कि पीएफआई के दो सक्रिय सदस्य चकिया में है। जिसके बाद एनआईए की दो सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंचकर कारवाई में जुटी है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी कारवाई समाप्त होने के बाद दी जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार गत उक्त कारवाई जुलाई माह में गिरफ्तार किये पीएफआई के मास्टर ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान की निशानदेही पर की गयी है। गिरफ्तार दोनो अपनी पहचान छुपाने के लिए व्यवसाय करते थे,जबकि इसकी आड़ में दोनो पीएफआई की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित कर रहे थे।
मोहम्मद कैफ गिट्टी बालू का कारोबार करता है। उसकी दुकान चकिया थाना से सटे ऑफिसर्स कॉलोनी में है, जबकि शाहिद रजा केसरिया रोड में कपड़े की दुकान चलाता है। यह दोनों काफी गोपनीय ढंग से पीएफआई की गतिविधियो को संचालित कर रहे थे,साथ ही पीएफआई संगठन में नए लोगों को जोड़ने का काम कर रहे थे। फिलहाल दोनो से पूछताछ जारी है,जिससे और भी खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है