मोतिहारी। चकिया थाना क्षेत्र के उत्तरी गवन्द्रा में ग्रामीण बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर भिखनपुरा का निवासी राजकुमार राय उर्फ नीरज कुमार है। मालूम हो कि पिछले दिनो चकिया थाना क्षेत्र के उत्तरी गवंदरा में ग्रामीण बैंक में लूट हुई थी।
एसडीपीओ संजय कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी अपराधी के पास से 25 हजार रूपए तथा बंडल पर लगने वाली बैंक के अधिकारियों के हस्ताक्षर वाली पर्ची भी बरामद की गई है। उक्त सामान उपयोग में लाने की तैयारी की जा रही थी, जिसे दिलावरपुर टोला, भगवानपुर केसरिया स्थित झोपड़ीनुमा मकान से बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है और इसमें शामिल अन्य अपराधियों के नाम का भी खुलासा किया है। इसके बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजकुमार राय बंगाल के भवानीपुर तथा डेलवाटांड में घटित कांडो में शामिल रहा है। इसके अतिरिक्त पिछले साल गवंदरा में व्यवसायी के घर में हुई डकैती और साहेबगंज थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई मामलो में संलिप्त रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एएसआई हरेश शर्मा, असलम अंसारी, विश्वजीत कुमार, सुरेश कुमार, डीआईयू सदस्य मुन्ना कुमारी एवं चिरंजीवी कुमार शामिल थे।