–आर्म्स व गोली सहित हत्या में प्रयुक्त समाग्री बरामद
Motihari: पुलिस ने एक साथ घोड़ासहन एवं राजेपुर हत्याकांड का पटाक्षेप करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें घोड़ासहन हत्याकांड में दो जबकि राजेपुर हत्याकांड में तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। घोड़ासहन हत्याकांड के अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन कारतूस बरामद किया गया है। जबकि राजेपुर हत्याकांड में गिरफ्तार बदमाशो के पास से मृतक का मोबाईल फोन, हत्या में प्रयुक्त गमछा, एक बाइक एवं अन्य दो मोबाईल बरामद किया गया हैं।
शनिवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पत्रकारो को बताया कि घोड़ासहन कसवा लौखान के समीप दशहरा मेला देख कर बाइक से लौट रहे युवक की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर डीएसपी सिकरहना अशोक कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया। जिसमें संतोष शर्मा एसएचओ घोड़ासहन, जिला सूचना इकाई के इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र, ज्वाला सिंह, घोड़ासहन थाना पुलिस के एसआई सत्येन्द्र सिंह, अनिल चौधरी, प्रशिक्षु एसआई विकास कुमार को शामिल किया गया था। टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में दो अप्राथमिकी अभियुक्तो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। तत्पश्चात उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुबोध कुमार, लव कुमार थाना घोड़ासहन के रूप में की गई है। इनके पास से एक देशी पिस्टल एवं तीन कारतूस बरामद किया गया है।उल्लेखनीय है कि लव का अपराधिक इतिहास है। यह घोड़ासहन कांड संख्या 99/23 एवं चिरैया थाना कांड संख्या 420/22 का वांछित अपराधी है।
जबकि हत्या की दुसरी घटना राजेपुर थान क्षेत्र के नरहा पानापुर की है। जहां एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता बरामद किया गया। जिसमें परिजनो द्वारा दिए गये आवेदन के आलोक में पांच नामजद अभियुक्तो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर डीएसपी सिकरहना के नेतृत्व में एसएचओ राजेपुर संदिप कुमार, एसआई अशोक पांडेय, प्रशिक्षु एसआई मनीष कुमार, श्यामबिहारी एवं सहायक एसआई सुरेन्द्र राय के साथ जिला सूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया था। तत्पश्चात टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर मामले तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारो में निर्मल भारती राजेपुर, मंजित भारती राजेपुर, रोशन भारती राजेपुर जिला पूर्वी चम्पारण शामिल है। वहीं पूछताछ के दौरान हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारी है। गिरफ्तार बदमाशो के पास से मृतक का मोबाईल सहित दो अन्य मोबाईल बरामद, हत्या में प्रयुक्त गमछा सहित एक बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में निर्मल का अपराधिक इतिहास है। उसके विरूद्ध राजेपुर सहित मुजफ्फरपुर जिला के थानो में अपराधिक मामले दर्ज है।