Motihari: जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर बीती डेढ बजे रात में एक ट्रक और टैंकर की जोरदार टक्कर के बाद आग लगने से ट्रक ड्राइवर की आग में झुलसने मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने शनिवार सुबह में आग पर पूरी तरह काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार तेल टैंकर व ट्रक गोपालगंज से पिपराकोठी की ओर एक ही लेन में जा रहे थे। उसी दौरान कोटवा कोल्ड स्टोरेज के समीप टैंकर के पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुछ दूर घसीटने के पश्चात दोनो गाड़ियां रुक गई। गाड़ी रुकते ही टैंकर में आग लग गई। आग ने ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया।
ट्रक के सह चालक ने तो कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन ट्रक चालक आग में जिंदा जलकर मौत हो गई।इस घटना में बाल बाल जिंदा बचे ट्रक के सहचालक अखिलेश ने बताया कि गाड़ी चल रही थी उसी दौरान टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक टैंकर में फंस गई। जैसे ही गाड़ी रुकी तो टैंकर में आग लग गई।ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया।बताया कि हमने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।जबकि ड्राइवर ट्रक में ही फंसे रह गये।जिससे उनकी मौत हो गई।
कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मोके पर पहुंचे,आग काफी भीषण थी,जिसे सुबह तक पूरी तरह काबू किया जा सका।इस घटना में ट्रक ड्राइवर की झुलसने से मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।