Motihari: जिले में शनिवार को एक ह्रदय विदारक घटना सामने आयी है।जहां सिकरहना नदी पर बने लालबेगिया घाट पुल से बीती रात एक दंपती ने सात दिन के दूधमुंही बच्ची को अकेला छोड़कर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है।वही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगो के सहयोग से पत्नी का शव बरामद कर लिया है।जबकि पति के शव की तलाश की जा रही है।घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही मिली है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्ष पूर्व चिरैया थाना क्षेत्र के भेड़ियाही के रहने वाले शिवनन्दन जायसवाल और लालबेगिया की रहने वाली मुस्कान की शादी हुई थी। मुस्कान ने महज 7 दिन पूर्व अपने मायके में रहते हुए एक बच्चे को जन्म दी थी। जिसके छठी के अवसर पर उसके पति शिवनन्दन अपने ससुराल आया था । इस बीच कल किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ। जहां दोनों ने कल दिन भर खाना नहीं खाया था और देर रात्रि लगभग 10:30 बजे दोनों घर से उस दुधमुहे बच्चे को लेकर नदी की ओर निकल पड़े और लालबेगिया पुल पहुंचे।जिसकी जानकारी मिलने पर उसके पीछे पीछे मुस्कान की मां भी पहुंची और दोनों को डूबने से मना किया लेकिन दोनों ने मां से नोकझोक करते हुए दुधमुहे बच्चे को मां की गोद में छोड़ नदी में छलांग लगा दिया।जिससे दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद लालबेगिया पुल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है।वही परिजनों में चीख पुकार मची है।शनिवार की सुबह चिरैया पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगो के सहयोग से महिला के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है,जबकि उसके पति शिवनन्दन का शव एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगो के साथ तलाश रही है। इस मामले पर चिरैया थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही इस घटना का असली वजह का पता चल पाएगा।