Motihari: जिले में पकड़े गये साइबर फ्राॅड गिरोह के सदस्यों का जाल भारत के बिहार, यूपी, केरल, बैंगलोर, कोलकाता के साथ पाकिस्तान के कराची और खाड़ी देशों तक में फैला हुआ था। यह लोगो को सस्ते दामों में मोबाइल देने का लालच देकर पैसे मंगवा कर उनको चूना लगाते थे। इस तरह इनलोगो ने बीते एक साल में करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के एक सदस्य और लूट कांड का वांछित भूषण राम पाकिस्तान के कराची में इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार संपर्क में था। जांच के दौरान पाया गया कि भूषण ने केरल के एक्सिस बैंक में एक करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। इसके साथ ही कई अन्य बैंको के खाते में भी इसने पैसे का ट्रांजेक्शन किया गया है।उसके मोबाइल से एक डिकोडिंग मिला है जिसमें अरबी भाषा में संदेश पाया गया है कि जिसमे कहा गया है कि तुमको पैसा नहीं कमाना है, कोई बात नहीं, मजदूरी करो जब जरूरत हो तो हम से बात कर लेना।
भूषण ने ही धीरे धीरे अन्य लोगो को इस फ्राॅड गिरोह से जोड़ा,जिनके खाते में ग्राहकों से फ्रॉड का पैसा मंगवाया जाता था। फिर कमीशन काटकर शेष पैसे अपने आका के निर्देश पर दूसरे खाते में भेज देता था। इस काम के लिए उसे अलग से पैसा मिलता था। एसपी ने बताया कि फाइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा होने के बाद अन्य जांच एजेंसी को इसकी जानकारी दी गई है। ताकि जांच को आगे बढायी जा सके। इसके साथ ही इन फ्राॅड गिरोह के चिह्रित 30 खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक को पत्राचार किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग के 5 अपराधी गिरफ्तार
-11 मोबाइल फोन व 1 लैपटॉप बरामद
-एक करोड़ ट्रांजेक्शन का हुआ खुलासा
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संदिग्ध रूप से रुपये के लेन-देन करने वाले गिरोह के पांच सदस्य को 11 मोबाईल फोन एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि विभिन्न माध्यमो से साइबर फ्रॉड करने वाले इन अपराधियो का संगठित गिरोह है। देश एवं विदेश के बैंक खातों से अवैध ढंग से राशि निकासी कर अपने खाते में रखते थे और फिर लिमिटेड कमीशन रखकर बाकि रुपये गैंग के दूसरे सदस्यों को भेज देते थे।
इन शातिरो का खुलासा छौड़ादानो थाना क्षेत्र में इनकी तलाशी के बाद हुई। तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 11 मोबाइल एवं 01 लैपटॉप बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछ-ताछ एवं बरामद मोबाइल की जॉच के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अपराधी एक ऐसे गिरोह से मिलकर काम कर रहे है जो बैंक खाते से धोखाधड़ी के माध्यम से पैसे की निकासी करते है तथा उक्त अभियुक्तों के द्वारा उपलब्ध करावाये गये बैंक खाता में पैसे को डालते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बैंक खाते से नकद पैसा का निकासी करते हुये अपने हिस्से का रकम रखने के बाद शेष रकम को सी०डी०एम० के माध्यम से पुनः उपलब्ध कराये गये खाते में डाल दिया जाता है। जाँच के क्रम में एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के खाते में लेन-देन की बात सामने आयी है।
उक्त संदर्भ में छौड़ादानों थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, थाना-छौड़ादानों , समीर आलम, थाना-बंजरिया,वसीम अख्तर, थाना-बंजरिया , हैदर अली, थाना-दरपा व मोहम्मद असगर, थाना-बंजरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण शामिल हैं।
बताया गया हैं कि भूषण राम उर्फ मणिभूषण राम, थाना-छौड़ादानों व लखौरा में आर्म्स एक्ट,उत्पाद व बाइक चोरी का आरोपी है। इसके विरुद्ध बेतिया मुफसिल थाना कांड सं0-732/23 लूट का केस दर्ज है। छापेमारी दल में डीएसपी रक्सौल धीरेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० सरिता कुमारी, थानाध्यक्ष, छौड़ादानों , एसआई चंदन कुमार, छौड़ादानों , पीएसआई के०वी० हनुमंत, छौड़ादानों थाना , सिपाही पिन्टू कुमार एवं राजेश कुमार, छौड़ादानों थाना के अलावे जिले का टेक्निकल सेल शामिल था।