रांची।तमाड़ पुलिस ने बेलबेड़ा उदय टोला में हुई विवाहिता गीता सरदार(35) की हत्या के आरोप में उसके ससुर, सास व ननद को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे का रड भी बरामद किया गया है।अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपितो ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन मृतका और ननद के बीच मोबाईल को लेकर झगड़ा हो रहा था। इससे खफा ससुर ने गीता के सर पर लोहे के रड से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि 10 अक्टूबर को गीता सरदार की हत्या की गई थी, जिसके बाद से ससुराल वाले फरार चल रहे थे। इसके बाद बंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई पर ससुर मड़की मुंडा, सास साबी देवी और ननद सुकरू कुमारी को गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि गीता सरदार की शादी मडकी मुंडा के पुत्र से 14 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के 4 वर्ष तक कोई बच्चा नहीं होने के कारण उसका पति दूसरी शादी कर बाहर चला गया था। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, एसआई यशवंत कुमार, मनींद्र कुमार शर्मा, एएसआई सिरिल संगा व सशस्त्र बल शामिल थे।