कोडरमा।
तिलैया थाना अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के समीप रांची -पटना मुख्य मार्ग पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई,जबकि एक महिला सहित दो घायल हो गई। मृतक महिला की पहचान 58 वर्षीय निर्मला देवी के रूप में की गई है। जो रामगढ़ जिले के घाटों की रहने वाली थी। वही घायलों में गौरी मिश्र 30 साल व समीर राज 25 साल को इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मृतक व घायल महिलाएं आपस में चचेरी सास व बहु बताई गई है।
जानकारी अनुसार घाटो निवासी मृतक महिला अपनी बहू के अलावा बेटे व भतीजा सहित पुत्र के एक मित्र के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लख्खीसराय से वापस अपने घर घाटो जा रहे थी। एक मोटरसाइकिल पर मृतक महिला उसकी बहू व चालक के रुप में पुत्र का दोस्त समीर राज था। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर मृतक महिला के पुत्र गौरव मिश्रा व उसका भतीजा गोपाल मिश्रा बैठे थे। झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक पहुंचने पर एक अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार निर्मला देवी सहित उसकी बहू गौरी मिश्रा व चालक समीर कुमार सड़क पर गिर गए। इस दौरान निर्मला देवी व उनकी बहू गौरी मिश्रा ट्रक के चपेट में आने से पूरी तरह से जख्मी हो गई। इनमें निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल गौरी मिश्रा व समीर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए शहर स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में भेजा। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना के पास काफी देर तक मृत महिला का शव सड़क पर पड़े रहने के कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर सड़क को क्लियर कराया।दुर्घटना को लेकर मृतक महिला के परिजनों द्वारा देर शाम तक थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया था। मृतक महिला के पुत्र गौरव मिश्रा ने बताया कि वे लोग जमीन से संबंधित कार्य के लिए कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव लखीसराय गए थे। जहां से आज वापस लौट रहे थे।