अनंत सिंह की पत्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया
बाढ़
जेल में बंद मोकामा विधानसभा क्षेत्र के बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह ने बुधवार को राजद उम्मीदवार के रुप में पर्चा दाखिल किया। बाढ़ स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सुमित कुमार के कार्यालय में पर्चा दाखिल करने के दौरान परिसर के बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि हम जिस पार्टी में रहते हैं राज्य में उसी की सरकार बनती है। इसके पहले बेऊर जेल में बंद बाहुबली विधायक को कैदी वाहन के जरिए नामांकन के लिए बाढ़ लाया गया। बाढ़ पहुंचते ही उनके समर्थकों व शुभचिंतकों की काफी भीड़ जुटने लगी। मौके पर उनके समर्थक अनंत सिंह जिंदाबाद, छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू किए जाने के मद्देनजर मुख्यालय परिसर के आसपास भीड़ को हटाने का भरपूर प्रयास किया गया। मगर कई जगहों पर यह विफल होता भी दिखा। नामांकन के दौरान कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय लग जाने के बाद नामांकन के आखिरी समय में बाहुबली विधायक ने अपना नामांकन दायर किया।
नामांकन के बाद एसडीओ कार्यालय से बाहर निकलने पर भीड़ एक बार फिर बेकाबू हो गई। भीड़ में मीडिया कर्मी भी बेबस नजर आए। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के बाहुबली विधायक कहे जाने वाले अनंत कुमार सिंह प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले में बेऊर जेल में बंद हैं। राजद की ओर से बाहुबली विधायक द्वारा पर्चा दाखिल करने के अलावा उनकी पत्नी नीलम देवी ने भी उसी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया है। ऐसा पहले भी हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह कि यह सोच र है कि किसी कारण अगर उनका पर्चा रद्द हो जाता है तो उनके जगह पर उनकी पत्नी उम्मीदवार होंगी।