नवादा।नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डी एन मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए महाविद्यालय के छात्रो के लिए ऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था कर दी गई। वे गुरूवार को महाविद्यालय के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
प्राचार्य ने कहा कि कोरोना महामारी ने विगत तीन वर्षो में जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सबसे बुरा असर शैक्षणिक व्यवस्था पर पड़ा है। कोरोना की लहर आते ही सबसे पहले स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए जाते है। यहां के छात्रो का भविष्य बर्बाद ना हो इसके लिए महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिएऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।
प्राचार्य डा. मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय में एमएलएम की पढ़ाई शुरू करने की आवाज उठी है, जिसके लिए हमने सार्थक प्रयास किए है। जल्द ही यहां एमएलएम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सारी व्यवस्था कर दी गई है। नवादा विधि महाविद्यालय का बिहार में ऊंचा नाम है, जिसे हम बरकरार रखना चाहते है। मौके पर उप प्राचार्य अनिश पंकज, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार आदि मौज्ूद थे।