गया। जिले के जीटी रोड पर मंगलवार को ऑटो एवं लग्जरी कार में टक्कर से एक महिला एवं एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। मृतका की पहचान हनानगंज शेरघाटी निवासी मनोज यादव की पत्नी बेबी देवी और मुंगेश्वर यादव की पोती अंजली कुमारी(12) के रूप में की गई है। घायलों का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनो को कब्जे में लेते हुए कार चालक सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान विधायक प्रेमपाल सिंह और उनके अंगरक्षक धीरेंद्र कुमार बैठे थे, दोनो पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
अस्पताल में इलाजरत घायल अनिल कुमार ग्राम कचौड़ी और बृजेश यादव ग्राम हनानगंज ने बताया कि हम लोग सभी कचौड़ी से खुलने वाली ऑटो से शेरघाटी आ रहे थे। जिसमें तीन गांव के लगभग 15 लोग सवार थे। जैसे ही गोपालपुर गांव के डिवाइडर के पास पहुंचे तेज गति से पीछे से आ रही कार ने धक्का मार दिया। घटना में बेबी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुंगेश्वर यादव की पोती 12 वर्षीय अंजली कुमारी की मौत मगध मेडिकल अस्पताल जाते समय रास्ते में हुई।
घटना में अनिल कुमार 32 वर्ष, ब्रजेश यादव 35 वर्ष एवं ऑटो ड्राइवर बिहारी यादव 33 वर्ष सभी ग्राम हनानगंज, प्रीति देवी 32 वर्ष उनके पुत्र युवराज 7 वर्ष, पुत्री शिवानी 3 वर्ष, कलावती देवी 70 वर्ष, रवि रंजन कुमार उम्र 13 वर्ष, नीरा कुमारी 12 वर्ष, लाखों देवी 50 वर्ष एवं अंजली कुमारी 10 वर्ष ग्राम कलंदरा शेरघाटी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन का इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किया जा रहा है।