कोडरमा। डीवीसी की ओर से मनमाने ढंग से की जा रही विद्युत कटौती के खिलाफ बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने आंदोलन शुरु करते हुए शुक्रवार से तिलैया डैम से बांझेडीह पावर प्लांट को आपूर्ति की जाने वाली पानी को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिया। विधायक ने कहा कि जबतक डीवीसी आकर यह सुनिश्चित नहीं करेगी कि झारखंड बिजली बोर्ड निगम को 24 घंटा लाइन दिया जाएगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होने कहा कि बांझेडीह पॉवर प्लांट में नौकरी लग रहा है उसमें स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ बाहरी लोगों को नौकरी दिया जाता है। जैसे ही रोजगार के लिए आवेदन में स्थानीय लोगों का जयनगर थाना ब्लॉक लिखा एड्रेस उन्हें दिखाई पड़ता है, उनका फाइल साइड में फेंक दिया जाता है और लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
उन्होंने कहा बांझेडीह पॉवर प्लांट के लिए यहां के लोगों से ठग कर के सिर्फ जमीन लिया है और इनके द्वारा यहां के लोग सिर्फ गर्दा खिलाया जा रहा है। धूल के कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है। यहां के लोगों ने अपना सारा जमीन जायदाद दे दिया और आज वे डीवीसी पॉवर प्लांट को टुकुर-टुकुर देख रहे हैं। इसलिए आज दो टूक डीवीसी से सिर्फ बात होगी कि वो 24 घंटे क्षेत्र को बिजली और स्थानीय लोगों को नौकरी देना सुनिश्चित करे। अब यदि यहां लोगों को 24 घंटे बिजली , स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिलती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
गौरतलब हो कि हाल के दिनों में डीवीसी की ओर से झुमराीतिलैया शहर सहित जयनगर , चंदवारा में की जा रही विद्युत कटौती के कारण आम जनमानस हलकान है। लोगों को गर्मी के मौसम में भी 8-10 घंटे बिजली मिल रही है। विधायक अमित यादव की ओर से पूर्व भी आंदोलन कर डीवीसी को चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद भी डीवीसी की ओर से मनमाने ढंग से विद्युत कटौती की जा रही थी।