चतरा। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को बालू तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला अवैध बालू तस्करी में लगे तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया है। जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए स्पेशल अभियान के दौरान चालक और मजदूर समेत सभी तस्कर मौके से भाग निकले। जिसके बाद टीम ने सभी जप्त ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया।
जप्त ट्रैक्टरों को सदर थाना में रखा गया है। वहीं ट्रैक्टर मालिक और संचालकों के विरुद्ध अवैध खनन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि चतरा-हंटरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित भुईयांडीह के समीप फल्गु नदी में अवैध बालू का उठाव करते तीन ट्रेक्टरों को जप्त किया गया है। जिनमे से एक ट्रैक्टर पर बालू लदा है जबकि दो अन्य ट्रैक्टर चालक टीम को देखते ही बालू अनलोड कर भागने का प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएमओ ने कहा कि जिले में सरकार के द्वारा चार निबंधित बालू घाट संचालित किये जा रहे हैं। जहां सरकारी दर पर बालू उपलब्ध है। जिन्हें भी बालू की आवश्यकता है वो खरीद सकते हैं। इसी अलावे अन्य स्थानों पर बालू का उठाव प्रतिबंधित है। जो भी अवैध बालू की तस्करी में संलिप्त रहेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा। खनन टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।