बेतिया। गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार- तार करने की घटना सामने आयी है। जिसमें गुरु ने अपनी ही शिष्या से विवाह रचाया है। गुरु जाति के ब्राह्मण और शिष्या महादलित जाति की है। इस घटना की पूरे जिले में चर्चा हो रही है । इस घटना ने पटना के प्रोफेसर मटुकनाथ व शिष्या जुली की प्रेम कहानी को ताजा कर दिया है।
जानकारी अनुसार पूर्वी चंपारण के फुलवरिया पंचायत के इंटेलीजेंट कोचिंग सेंटर के संचालक योगीन्द्र पाण्डेय के पुत्र साहेब कुमार पाण्डेय जो सेनुअरिया में कोचिंग सेंटर चलाता था। वहां पढ़ने वाली मझौलिया प्रखण्ड के रुलही पंचायत के वार्ड संख्या- 5 निवासी दिनेश राम की पुत्री करीना कुमारी का पढ़ाई के क्रम में गुरु को दिल दे बैठी । प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों गुरु शिष्य अपने अपने परिजनों के सामने बखरिया पंचायत के वार्ड संख्या- 1 स्थित ब्रह्म स्थान के प्रांगण में सिन्दूर लगाकर शादी रचा ली। दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई इस शादी में फुलवरिया के समाजसेवी धर्मेंद्र पाण्डेय,उदय पाण्डेय, विजय कुमार, जयकांत मिश्रा, राधेश्याम पाण्डेय एवं रुलही पंचायत के मुखिया पति मनील सिंह, सरपंच भूषण दुबे वार्ड सदस्य जलेसर राम सहित कई लोग मौजूद थें।