औरंगाबाद । भगवान भास्कर की नगरी देव में छठ महापर्व के मौके पर अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को लेकर विभिन्न राज्य से तकरीबन 12 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने अध्र्य अर्पित किया। श्रद्धालुुओं के भारी भीड़ के कारण यहां पैदल चलना भी हुआ दुभर है। जिला प्रशासन के तरफ से सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर मुक्कमल व्यवस्था का दावा किया जा रहा है। देव के चौतरफा तकरीबन 5 किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया गया है। औरंगाबाद के देव मे कई सालों के बाद इतने बड़ी भीड़ एकत्रित हुए हैं । भीड़ को देखते हुए सुरक्षाबलों के कई कंपनियां को तैनात किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ अनियंत्रित होते देखी रही है अगर समय रहते जिला प्रशासन इस भीड़ को काबू में नहीं कर पाया तो अप्रिय घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
सुर्यनगरी देव में अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्द्धय देने का सिलसिला आज दोपहर से ही शुरू हो गया था । श्रद्धालु पवित्र सुर्यकुंड में डुबकी लगाकर बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ सुर्यदेव को नमन कर उन्हें अद्धर्य अर्पित कर रहे हैं । छोटी सी नगरी देव में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से जिला प्रशासन को परेशानियां बढ़ गई है।
ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी सच्चे मन और श्रद्धा भाव से यहां छठ पूजा का अनुष्ठान करता है , सूर्यनारायण उनकी अराधना अवश्य पुरी करते हैं । छठव्रती कल यानी सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने चार दिवसीय छठ पर्व के अनुष्ठान को संपन्न करेंगी।घाट पर जाने के पूर्व देव की सभी गालियां एवं रास्ते छठ व्रतियों से पट गए और घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।