Nawada News: नवादा जिले के मेसकौर थाने के बीसीआईत टोला धोबनी में सोमवार को संजय यादव के घर शादी समारोह में जूठा पतल फेकने गए 42 वर्षीय सिकंदर मांझी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार मृतक सिकंदर मांझी मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण किया करता था । इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई ।दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शादी समारोह में बारातियों के द्वारा खाना खाने के बाद पतल फेंकने गया था ।जहां पतल फेकने के बाद किसी बात पर चार लोगों के साथ वाद विवाद हो गया,जहां मृतक सिकंदर मांझी के साथ काफी मार पीट किया गया। जिस से सकिंदर मांझी बुरी तरह से घायल हो गया ।घायल सिकंदर मांझी को गांव के ही डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के प्राइवेट क्लीनिक में इलाज भी करवाया गया,जहाँ उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अभियुक्तों ने लाश उसके घर फेंक दी। सूचना पर मेसकौर पुलिस की 112 पुलिस टीम पहुंचकर मामला दर्ज किया।
थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिकंदर मांझी की पत्नी जयंती देवी के लिखित आवेदन के आधार पर धोबनी गांव के मनोज सिंह के पुत्र अमित सिंह व विजय यादव के पुत्र विकास यादव ,जयराम सिंह के पुत्र पिंटू सिंह विजय प्रसाद के पुत्र बूटेलाल यादव कुल चार लोगों को आरोपित बनाया गया है । मेसकौर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजदाें काे गिरफ्तार कर लियाा है। शव को अंतपरिक्षण के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा ।