कोलकाता।
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के दौरान शनिवार को कूच बिहार जिले के शीतलकुची में सुरक्षा बलो के फायरिंग में मारे गए चार लोगो की घटना पर वार पलटवार शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शांतिपुर में रोड शो के दौरान घटना पर चिंता जाहिर करते हुए चार लोगो की मौत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान को जिम्मेवार ठहराया। जबकि ममता ने जलपाईगुडी की जन सभा में घटना को लेकर चुनाव आयेाग पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीआईएसएफ के जरिए निर्दोष लोगो की हत्या कराई गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण और वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शीतल कुची क्षेत्र में दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण में सुरक्षा बलो को घेरने और हमले करने के लिए लोगो को उकसाया था। जिसके कारण यह हालात बने। कुछ युवाओं ने दीदी के बहकावे में आकर बूथ पर हमलाकर सीआईएसएफ के जवानो के हथियार छिनने का प्रयास हुआ, जिसके कारण मजबूरी में फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उसी बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता आनंद बर्मन की भी हत्या गुंडो द्वारा की गई । पर दीदी सिर्फ चार लोगो को श्रद्धांजलि देती है। उनको आनंद वर्मन की मौत से काई फर्क नहीं पड़ता है।
गृहमंत्री ने कहा कि दीदी हार के डर से बौखलाई हुई है। हर दिन दीदी कहती है कि अमित शाह इस्तीफा दे। पर 2 मई को दीदी को इस्तीफा देना पड़ेगा। उन्होंने तृणमुल के एक नेता के उस बयान जिसमें कहा गया था कि एससी लोग स्वभाव से भिखारी होते है, पर पलटवार करते हुए कहा कि दीदी आपके लोगो का अपमान कर रहे है। शाह ने कहा की सीएए के खिलाफ दीदी ने जो प्रस्ताव लिया था, हम उसे वापस लेंगे और शरणार्थियों को सलाना 10 हजार रूपए सहायता दी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर चुनावी जनसभा में ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो गोली चलवाकर लोगो की हत्या करवा रहे है, उन्हें कोई वोट न दे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट कर देना चाहिए। उन्होंने इसके पूर्व भाजपा टवीट करते हुए कहा कि अपनी पूरी ताकत झोके दे, लेकिन मुझे अपने लोगो का दर्द साझा करने से कोई रोक नहीं सकता। मुझे तीन दिनो तक रोक सकते है, लेकिन चौथे दिन मैं वहां पहुंचुंगी। मुख्यमंत्री ने शीतलकुची ने लोगो से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत पर जल्द पहुंचने का वादा भी किया।