पटना।
बिहार में गाइडलाइंस में बदलाव करते हुए सोमवार को लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक में निर्णय के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने ट्रवीट कर लॉकडाउन-4 का एलान किया। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, डीजीपी एसके सिंघल और गृह तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन गाइडलाइंस में बदलाव किए गए है, 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ सरकारी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेंगे। निजी कार्यालय बंद रहेगे। आवश्यकतानुसार दूकानो को बारी बारी से खोलने का निर्णय जिलाधिकारी करेंगे। सब्जी, दूध के साथ किराना और कीटनाशक की दूकाने सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगी। उन्होंने बताया कि दूकानो में दुकानदारो व ग्राहको के लिए मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन अनिवार्य किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक आयोजनो शादी और श्राद्ध कार्यक्रम पर पाबंदी पूर्व तरह रहेगी। गाड़ियो के परिचालन की शर्ते लागू रहेगी। धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों व शिक्षण संस्थानो पर पहरा रहेगा।