बेगूसराय।बिहट नगर परिषद के चांदनी चौक पर निर्माणाधीन आरई वॉल को लेकर होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एनएच 31 के सिमरिया खगड़िया फोरलेन पर एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग तेज कर दी है। इस को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई और वहां से लोग आरईवाॅल निर्माण स्थल पर पहुंचकर फ्लाईओवर की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
मौके पर एटक जिला सचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि बिहट नगर परिषद के चांदनी चौक पर एनएचएआई के द्वारा आरईवॉल निर्माण कर बिहट गांव को दो भागों में बांटने का प्रयास किया जा रहा है। बिहट के कई प्रमुख शिक्षण संस्थान सहित अस्पताल भी पूर्व दिशा में स्थित है। एनएच के बीचो-बीच आरई वॉल निर्माण से जहां बच्चों को पठन-पाठन के लिए शैक्षणिक केंपस जाने आने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण व आम जनता को भी भारी कठिनाई झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनएचएआई बेगूसराय खगड़िया के परियोजना निदेशक, स्थानीय विधायक व सांसद को भी अवगत कराया गया है। बैठक में 14 मार्च को एसडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया है।एआईएसएफ के जिला मंत्री राकेश कुमार ने कहा कि छात्र संगठन एआईएसएफ, फुटपाथ दुकानदार संघ, एटक सहित अन्य संगठन बिहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग वर्षों से कर रहे हैं।
बिहट के लोगों ने मानव जंजीर के माध्यम से सरकार को सूचना दी थी। वर्तमान सांसद को ऊपरी पुल सड़क निर्माण की मांग से अवगत कराया था। आरई वॉल निर्माण होने के बाद बिहट नगर की भौगोलिक स्थिति खराब होने के साथ खतरनाक हो जाएगी। बैठक के बाद मध्य विद्यालय से दर्जनों लोग पैदल चलकर एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण संबंधित नारा लगाते हुए परियोजना साइट पर जा पहुंचे और साइड इंचार्ज से तत्काल चांदनी चौक की तरफ निर्माण कार्य को रोकने की अपील की। मौके पर जय कृष्ण सिंह, छात्र नेता सौरभ कुमार, इशु वत्स, भाकपा अंचल मंत्री नूर आलम खान, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, भास्कर राय सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।