पटना। लोजपा नेता व सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद तेजस्वी और चिराग दोनो बाहर आकर पारिवारिक रिश्ते का हवाला दिया। चिराग ने कहा कि उनके परिवार का राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार से पुराना और करीबी रिश्ता रहा है। उनके पिता राम विलास पासवान राजद सुप्रीमो के अच्छे मित्र रहे है। हमारे हर पारिवारिक आयोजन में लालू जी और उनका परिवार शामिल होते रहे है। इसी रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी से मुलाकात करने आया हूं और अपने पिता के बरसी कार्यक्रम उन तमाम लोगो को न्योता देना चाहते है, जो उनके साथ काम कर चूके है।
चिराग ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को भी आमंत्रण देने वाले है। इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, लेकिन अब तक वक्त नहीं मिला है। वहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राम विलास पासवान हमलोगो के अभिभावक रहे है। चिराग भाई हमसे मिलने आए है, यह बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि चिराग ने अपने पिता स्व. राम विलास पासवान के बरसी पर होने वाले श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। हम राम विलास पासवान के घर के लोग है। वर्ष 2010 में जब वह राजनीति में एंट्री ले रहे थे, उस वक्त राम विलास जी से बहुत कुछ सिखने को मौका मिला है।