सहरसा। बिहार में शराबबंदी के बाद अवैध कारोबरियों ने शराब कारोबार के लिए अजीब-अजीब तरकीब निकाली है। ताजा मामला सहरसा का है। जहां ज्वेलर्स दुकान में छापेमारी में शराब बरामद की गई है। जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र में एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर गुरुवार की रात दो ठिकानों पर छापेमारी कर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। इस मामले में शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि दूसरे को गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्रवाई के तहत सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती पासी खाना इलाके में छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इस मामले में कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई सदर थाना के बटराहा इलाके में की गई। इस इलाके में एक स्वर्ण कारोबारी जेवरात दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा कर रहा था। स्वर्ण दुकान से ही शराब की बिक्री की जा रही थी। छापेमारी में स्वर्ग दुकान के लॉकर में छिपाकर रखे गए 44 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी माफ 11 लीटर है। इस मामले में शराब कारोबारी विनोद ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि शराब कारोबारी विनोद ठाकुर पहले भी अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं।