नालंदा। बेखौफ चोरो ने रविवार की रात जिला मुख्यालय स्थित अंबेर चौराहे के समीप की ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर करीब 15 लाख रूपए के जेवरात की चोरी कर ली। आज सुबह इसकी जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ पुलिस को अलर्ट किया गया है। घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है। मामले की तहकीकात की जा रही है। सनद हो कि रविवार को दिन में अनुमंडलीय स्तर पर चौकीदारो को अपराध पर नियंत्रण के गुर सिखाए गए थे।
नगर और यातायात थाना के महज कुछ दूरी पर हुए इस भूषण चोरी से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है । चोरों ने शटर काटकर करीब 15 लाख रुपए के गहनों को चुरा लिया । साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ लेकर चला गया ।
पीड़ित दुकान संचालक मुन्ना लाल ने बताया कि रविवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे।सुबह में लोग इस घटनाक्रम की जानकारी फोन से दिया। जब सोमवार की सुबह दुकान पर आया तो खंती के मदद से सटर तोड़ दिया गया था और सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दुकान से 15 लाख रुपए की जेवरात की चोरी कर ली। मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दुकान के संचालक द्वारा लिखित शिकायत की गई है । पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।