कोडरमा
झारखंड सरकार ने राज्य के पत्थर व्यवसायियों को बड़ी राहत दी है। सरकार की ओर से 31 मार्च को समाप्त हुए पत्थर लीज खदानों को 2 वर्ष का अवधि विस्तार दिया गया है। हेमंत सरकार के इस निर्णय से पत्थर व्यवसायियों में खुशी की का माहौल है। उतरी छोटानागपुर पत्थर उद्योग संघ के जिला सचिव पंकज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि इस पहल से राज्य के पत्थर व्यवसायियों को बड़ी राहत दी गई है।उन्होंने बताया कि कई पत्थर खदानों की लीज अवधि 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई थी, जिसको विभाग की ओर से अवधि विस्तार नहीं मिलने से पत्थर व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था। इसे लेकर गत दिनों राज्य भर के खनन व्यवसायियों ने अवधि विस्तार के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सहित राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम तथा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को भी साैंपा था। सरकार के इस कदम से ना सिर्फ राज्य के छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इस महामारी काल में राज्य के ग्रामीण तथा बाहर से आए श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा। संघ के वीरेंद्र प्रसाद मेहता, भीम साहू, रूपक सिंह, भरत नारायण मेहता, महावीर यादव, हिमांशु केडिया सहित कई कारोबारियों ने भी सरकार के निर्णय पर खुशी जाहिर की है।