पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल का जवाब नहीं मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि हम सवाल पूछे थे कि बेरोजगारी और गरीब बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैली है। नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को हर क्षेत्र में फिसड्डी बताया है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कौन सुधारेगा। इन चीजों को कौन सुधारेगा और यह किसकी जिम्मेवारी है। पर वे इस पर बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी चाहिए।
तेजस्वी ने झारखंड में पेट्रोल के दाम में कमी किए जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां 26 जनवरी से गरीब परिवार को 25 रूपए प्रति लीटर कम में मिलेगा । लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बिजली के रेट देशभर में महंगा है। गरीब बिहार राज्य में बिजली का उत्पादन क्यों नहीं बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम को पहले सिस्टम और अपने मुख्यमंत्री व अधिकारियों को सुधारना चाहिए।