.पुलिस ने ट्रक के दोनों चालक को किया गिरफ्तार
कोडरमा।
चंदवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा से लाए जा रहे गांजा की बड़ी खेप को शनिवार को बरामद करते हुए जप्त किया है। इस मामले में पंजाब निवासी दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा का बाजार मूल्य 15 लाख बताई गई है। ट्रक को एस्कॉर्ट कर आगे चल रहे सरगना का पता नहीं चल पाया है।
रविवार को कोडरमा के पुलिस अधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक से गांजा की खेप कोडरमा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था। इसके आलोक में पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में चंदवारा थाना प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व तकनीकी शाखा के कर्मियों का छापेमारी दल का गठन किया था। इसके उपरांत छापेमारी दल ने चिन्हित ट्रक को मदनगुंडी में रोककर उसकी तलाशी की गई। तलाशी में ट्रक के केबिन से सटे निर्मित एक बॉक्स से 10 बोरा गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा का वजन 247 किलो के आसपास है। उन्होंने बताया कि गांजे की खेप उड़ीसा राज्य के सोनपुर से लोड कर के कोडरमा के रास्ते बिहारशरीफ ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक चालक शमशाद खान और गुरमीत सिंह पंजाब के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।इनके पास से दो मोबाइल और 8 हजार रूपए भी जब्त किए गए हैं। चालकों ने पुलिस ने बताया की इसके पूर्व भी एक बार वे लोग गांजा की खेप लेकर बिहार गए थें।
