कोडरमा।
गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच पुलिस ने बोलेरो पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। बरामद विस्फोटकों में 9 पेटियों में रखे 1800 पीस पावरजेल शामिल है। मामले में वाहन का चालक मौके से भागने में सफल रहा है। अंचल निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बुधवार को गश्ती के दौरान पुलिस ने बिना नंबर के एक की पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद वाहन चालक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा। जिसका पीछा पुलिस द्वारा किए जाने पर चालक ने बेला रोड जंगल के पास वाहन को छोड़कर भाग निकला। वाहन की जांच में उस पर कुल 9 पेटियों में रखे 1800 पावर जेल बरामद किया गया। जिसमें प्रत्येक पेटी पर स्टार्ट एंड एक्सप्लोसिव ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ग्राम पोस्ट बर्धमान जिला वेस्ट बंगाल लिखा हुआ है।
मामले में डोमचांच थाने में अज्ञात के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौके पर पुलिस निरीक्षक सिंह ने बताया कि गाड़ी पर अंकित मोबाइल नंबर और गाड़ी के इंजन चेसिस नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार पासवान के अलावा हवलदार कमल किशोर सिंह, आरक्षी गोटे उरांव, सुनील कुमार रविदास व चालक हवलदार कृष्णा कुमार वर्मा शामिल थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद की गई विस्फोटक डोमचांच के ही एक विस्फोटक कारोबारी के होने की जानकारी मिली है। बताते चलें कि डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्फोटक के कारोबार को लेकर कई लोगों के द्वारा मैगजीन का संचालन किया जाता रहा है। संभावना जताई गई है कि बरामद किए गए विस्फोटकों का इस्तेमाल क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे उत्खनन कार्य में किए जाने को लेकर इसे संबंधित कारोबारी को पहुंचाया जा रहा था।