पटना
लंबे अरसे के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को वीडियो कांफ्रंसिंग के जरिए पार्टी नेताओं के साथ रू-ब-रू हुए। उन्होंने बिहार के लोगो के प्रति चिंता प्रकट करते हुए कोरोना की जंग से सभी का साथ देने का संदेश दिया। लालू प्रसाद ने कहा कि हम फिलहाल बीमार है, पर ठीक होते ही आप सबो के बीच में होंगे। लालू ने पार्टी नेताओं को कहा कि आप सभी गरीब लोगो की सेवा में जुटे । कोरोना से लाखो लोगो की मृत्यु हुई है। हर तरफ तबाही का मंजर है। ऐसे में जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करे।
वर्चुअल मीटिंग की शुरूआत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार कोरोना नियंत्रण में विफल हो रही है। सरकारी अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग वहां जाना नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि कोरोना से परेशान लोगो की मदद राजद कर रहा है। मीटिंग में सिवान के पूर्व सांसद सहित पार्टी के अन्य नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अतिरिक्त कोरोना से जान गंवाने वाले लोगो को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।