पटना।नीति आयोग की रिपोर्ट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतिश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। मालूम हो कि नीति आयोग ने हाल ही में नेशनल मल्टी डाइमेशनल इंडेक्श बेस लाइन की रिपोर्ट मे बताया गया है कि हेल्थ, स्कूल, इलेक्ट्रिसिटी के मामले में बिहार की स्थिति देशभर में सबसे खराब है।
राजद सुप्रीमो ने कहा कि रिपोर्ट में रोजगार, विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य सभी में बिहार पूरे देश में निचले पायदान पर है। नीति आयोग सहित मूल्यांकन करने वाली अनेक संस्थाओ की रिपोर्ट्स में बिहार की हालत बदतर बताई गई है। लिहाजा अब नीतिश कुमार को चूल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवद ने रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 7 सूचकांको में बिहार की सबसे बुरी स्थिति है। डबल इंजन की सरकार के पास कोई तार्किक जवाब नहीं है। जब राज्यहित में तथ्य और सच्चाई के साथ सवाल पूछता हूं तो धारा के सबसे ज्ञानी मुख्यमंत्री भड़क जाते है।