बेगूसराय।

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने लखीसराय का 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी निशांत कुमार उर्फ करेलाल को उसके तीन अन्य सहयोगियों के साथ शनिवार की रात को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर उसे साथियो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि लखीसराय जिला के बडहिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी निशांत पर लखीसराय और पटना जिला में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूट एवं हत्या के दस मामले दर्ज है। लखीसराय पुलिस के लिए सिरदर्द बना निशांत लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके पास से हथियार बरामद होने की भी चर्चा है। जानकारी अनुसार घेराबंदी के दौरान कुख्यात अपराधी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
विगत जनवरी माह में निशांत को फरार घोषित करते हुए 50 हजार का इनाम रखा गया था। निशांत का लंबे समय का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। 2-3 साल में ही उसने अपने गिरोह के साथ ताबड़तोड़ अपराध कर सुर्खियों में आया। उसके खिलाफ बड़हिया थाना क्षेत्र में 8 केस, वीरपुर में एक केस तथा एक केस पटना के बाढ़ थाना में दर्ज है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।