पटना।
पटना एम्स में 2 से 18 साल तक के बच्चो पर कोवैक्सीन की ट्रायल शुक्रवार को शुरु हो गई है। पटना एम्स के निदेशक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि भारी बारिश की वजह से आज केवल 42 बच्चों का ही पंजीकरण हो सका है। उन्होंने बताया कि बच्चों पर वैक्सीन के इस ट्रायल के तीन चरण होंगे। फर्स्ट, सेकंड और थर्ड। फर्स्ट फेज में 50 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा, जबकि सेकेंड और थर्ड फेज में 550 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में आने वाले सभी बच्चों की आरटीपीसीआर और एंटीबॉडी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में शामिल बच्चों को 700 रुपये प्रोत्साहन राशि और प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
मालूम हो कि कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। टीकाकरण में बिहार देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में टीकाकरण की रफ्तार में देश में अव्वल है। बिहार में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 15 लाख से अधिक को वैक्सीन दी जा चूकी है। इस प्रयास से बिहार में अच्छे परिणाम दिखने लगे है।