Monday, 20 May 2024 || 22:50

Koderma: । कोडरमा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला टॉस्क फोर्स ने तिलैया थाना अंतर्गत इन्दरवा छठ तालाब के पास संचालित अवैध माईका गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में माईका बरामद किया गया है। कार्रवाई के लिए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पदाधिकारी रिया सिंह, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, जिला खनन पदाधिकारी दोरोगा राय, थाना प्रभारी तिलैया एवं अन्य कोडरमा जिला के थाना प्रभारी की संयुक्त छापामारी टीम का गठन कर संयुक्त छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में माईका गोदाम के अन्दर से एक टाटा शक्तिमान ट्रक जिसमें करीब 2 टन माईका खनिज अनलोड करते हुए पाया गया एवं गोदाम के अन्दर जांच के क्रम करीब 121 टन माईका खनिज बरामद किया गया। अवैध रूप से माईका फैक्ट्री को जिला प्रशासन द्वारा विधिवत सीलबन्द किया गया एवं इसमें संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार उक्त गोदाम इदरवा बस्ती निवासी अनिल यादव व छतरबर निवासी  रविन्द्र कुमार यादव द्वारा संचालित की जा रही थी। मामले में खनन विभाग की ओरसे तिलैया थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

इस मामले में प्रकाश दास ( 41), बिनोद यादव (52), बासुदेव तुरी (45 ), और लालू यादव (30 ) को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, अब्दुलाह खान, पंचम तिग्गा, सुमित साव, ऋषिकेश सिन्हा, लव कुमार और जवान शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version